गाजीपुर व मोहम्मदाबाद में मॉर्निंग रेड, बिजली चोरी कर रहे 41 पर मुकदमा दर्ज, 76 बकाएदारों की बत्ती गुल





गाजीपुर। सदर व मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी कर रहे 41 बिजली चोरों को पकड़ा और उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। एक्सईएन आशीष कुमार के नेतृत्व में शनिवार को बिजली विभाग की चार टीमें तैयार हुईं। टीम ने सुबह 6 बजे बरबरहना समेत कई क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड की। इस दौरान पूरे क्षेत्र से कुल 20 ऐसे लोग मिले, जो बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद टीम मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर आदि क्षेत्रों में पहुंचे और वहां छापेमारी की। वहां भी चेकिंग के दौरान 21 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिसके बाद उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं चेकिंग के दौरान करीब 17 लाख रूपए का बकाया रखने वाले 76 घरों की बिजली काटी गई। इसके साथ ही कई बड़े बकाएदारों से 9 लाख रूपए के बकाए की भी वसूली की गई। कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। एक्सईएन ने कहा कि बिजली चोरी न करें। साथ ही बिल के बकाएदार अपना बकाया चुका दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने सीएचओ को मारी टक्कर, पति समेत मासूम घायल
सैदपुर : असंतुलित होकर गिरे अधेड़ की हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर >>