सैदपुर : फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने सीएचओ को मारी टक्कर, पति समेत मासूम घायल





सैदपुर। जिला मुख्यालय से लौटने के दौरान क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सीएचओ व उनका परिवार घायल हो गया। उपचार के लिए सभी को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। करमपुर निवासिनी 28 वर्षीय माया सिंह सीएचओ हैं। वो अपने पति 30 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र नारायण दास व मासूम बच्चे डिंपी के साथ बाइक से गाजीपुर से लौट रही थी। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : पति को मरा हुआ बताकर कलयुगी पत्नी 4 साल से ले रही थी विधवा पेंशन, पता चलने पर पति पहुंचा थाने, मुकदमा दर्ज होने पर पत्नी गई जेल
गाजीपुर व मोहम्मदाबाद में मॉर्निंग रेड, बिजली चोरी कर रहे 41 पर मुकदमा दर्ज, 76 बकाएदारों की बत्ती गुल >>