खानपुर : 3 फरवरी से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, थाने में गुहार



खानपुर। क्षेत्र के गौरी निवासी युवक विशाल कन्नौजिया बीते 3 फरवरी से लापता हो गया है। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पिता देव प्रसाद कन्नौजिया ने तहरीर देकर बताया कि 3 फरवरी की शाम 4 बजे वो घर से निकला और फिर नहीं लौटा तो काफी तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। जिसके बाद थाने में सूचना दी। परिजनों ने मिलने पर 8400796869 या 8953867052 नंबर पर सूचना देने की अपील की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज