गाजीपुर : 9 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में होगा जिला बॉक्सिंग टीम का चयन, चयनित मुक्केबाजों को वाराणसी में मिलेगा मौका



गाजीपुर। आगामी 9 फरवरी को नगर के गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में जिला मुक्केबाजी संघ व जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी मान्यता प्राप्त क्लब व अकादमी के बॉक्सिंग खिलाड़ी निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे और वहां आयोजित जिला ट्रॉयल्स में सुबह 8 से 10 बजे तक प्रतिभाग करेंगे। बताया कि प्रतिभागियों को पात्रता फार्म के साथ अपने ओरिजिनल आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही उनकी 2-2 छायाप्रति भी लाना अनिवार्य है। श्री सिंह ने बताया कि यहां चयनित खिलाड़ी आगामी 10 फरवरी को वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मंडल ट्रॉयल्स में जिले का नेतृत्व करेंगे।