नोनहरा : क्षेत्र में चोरियां करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा, चोरी की गई डीजे की 2 साउंड मशीन बरामद





नोनहरा। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र में चोरियां करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हरदिया ईंट भट्ठे के पास छापेमारी की और वहां से एक संदिग्ध को धर दबोचा। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अखिलेश बिंद पुत्र रामवृक्ष बिंद निवासी गोरयां पारा, बिरनो बताया। उसने बताया कि वो अपने साथी योगेश बिंद पुत्र रामप्रताप बिंद के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरियां करता है। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी किए गए डीजे की दो साउंड मशीनों को बरामद किया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में उप निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, कां. धर्मेंद्र कुमार, रुद्रप्रताप सिंह, अंगद सिंह, अखिलेश बिंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : 3 फरवरी से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, थाने में गुहार
गहमर : पति को मरा हुआ बताकर कलयुगी पत्नी 4 साल से ले रही थी विधवा पेंशन, पता चलने पर पति पहुंचा थाने, मुकदमा दर्ज होने पर पत्नी गई जेल >>