सैदपुर : प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरी उतरी गाजीपुर की बेटी, 38वें नेशनल गेम्स में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की ऋषिता राय ने जीता व्यक्तिगत स्वर्ण पदक, यूपी हुआ गदगद



सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी ने भारत का ओलंपिक कहे जाने वाले नेशनल गेम्स में पूर्वांचल के लिए इतिहास रच दिया है।



अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर यूपी पुलिस की कांस्टेबल खिलाड़ी ऋषिता राय ने पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद उत्तराखंड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नेशनल गेम्स के ताइक्वांडो खेल में ऋषिता ने क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश को, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को और फाइनल मैच में मेजबान उत्तराखंड को 7-5, 7-7 के सुपीरिटी स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार की देर रात तक चले इस मैच पर सुबह से ही गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचलवासियों की निगाहें टिकी हुई थीं, क्योंकि अभी तक इस नेशनल गेम्स में पूर्वांचल के किसी भी ताईक्वांडो खिलाड़ी को पदक नहीं मिल सका था। ऐसे में ऋषिता ने यूपी का ये सूखा खत्म करते हुए ताईक्वांडो खेल में पदक जीत लिया है। इसका पता चलते ही जिले में हर्ष का माहौल बन गया। वहीं गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में जीत की खबर लगते ही पूरी रात जश्न का माहौल रहा। खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जश्न साझा किया। ऋषिता राय सैदपुर के पिपनार गांव निवासी अरविंद राय डबलू व रेनू राय की पुत्री हैं। सैदपुर के सादात रोड स्थित ज्ञान भारती हाईस्कूल (वर्तमान में डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल) में स्कूली पढ़ाई व ताइक्वांडो के प्रशिक्षण के दौरान 2017 में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ताईक्वांडो कोच व प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह की नजर ऋषिता पर पड़ी। जिसके बाद कुछ ही देर में अमित सिंह ने ऋषिता की प्रतिभा को पहचान लिया। इसके बाद बड़े स्तर पर ऋषिता ने अमित सिंह के संरक्षण में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिता ने वर्ष 2019 में पहली बार चेन्नई नेशनल व स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातर दो स्वर्ण पदक जीता। यहीं से ऋषिता का स्वर्णिम युग आरम्भ हुआ। इसके बाद लगातर कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के बाद वर्ष 2022 में यूरोपियन देश बुल्गारिया में आयोजित जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में ऋषिता ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसी प्रतियोगिता में जर्मनी के खिलाड़ी से खेलने के दौरान वो चोटिल भी हुई, इसके बावजूद ऋषिता के हौसले नहीं डिगे और आगामी खेलो इंडिया महिला लीग में खेलते हुए उसने पुनः राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपने इरादे को पूरे देश को दिखा दिया। इसी दौरान यूपी की योगी सरकार ने ऋषिता के अब तक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूपी पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती कर लिया। पिछले वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में ऋषिता राय को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया था। इसके बाद बीते साल के अंत में अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में भी ऋषिता ने रजत पदक जीता और सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स के लिए अहर्ता प्राप्त कर लिया। इसके बाद अब तो उसने इस नेशनल गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास ही रच दिया है। कोच अमित सिंह ने कहा कि बतौर कोच मेरे लिए और अकादमी परिवार सहित यहां के सैकड़ों खिलाड़ियों के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है कि यहां की बेटी ने भारत के ओलंपिक कहे जाने वाले नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। बताया कि उद्घाटन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिला खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए उनसे पदकों की उम्मीद जताई थी। अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव, भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ की सेंटर इंचार्ज संध्या भारती, सुजीत कुमार बघेल, क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र उपाध्याय, मातृ शक्ति प्रमुख डॉ. संध्या दुबे आदि लोगों ने फोन करके बधाईयां दी हैं। वहीं इस उपलब्धि पर गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा कि ऋषिता के जनपद वापसी पर गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में भव्य स्वागत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, वॉलीबाल में बिरनो तो कबड्डी में मरदह ने मारी बाजी
खानपुर : रामकरन इंटर कॉलेज की 9 बेटियों का जिला स्तरीय महिला कुश्ती टीम में हुआ चयन, हर्ष का माहौल >>