खानपुर : रामकरन इंटर कॉलेज की 9 बेटियों का जिला स्तरीय महिला कुश्ती टीम में हुआ चयन, हर्ष का माहौल



खानपुर। गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला कुश्ती टीम का चयन किया गया। यहां चयनित पहलवान आगामी 10 फरवरी से अंबेडकर नगर में होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण महिला कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। इस दौरान चयन में सिधौना के रामकरन इंटर कॉलेज की 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस दौरान श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह रामकरन दादा स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक आशीष यादव ने इस चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि स्टेडियम के प्रशिक्षक रामाशीष यादव की देखरेख में 50 किग्रा भारवर्ग में अनीता, 53 में साधना, 55 में माया, 57 में सेजल यादव, 59 में कनक यादव, 62 में नेहा पाल, 65 में पायल यादव, 68 में गोल्डी यादव व 72 किग्रा भारवर्ग में निवासलक्ष्मी यादव का चयन किया गया है। इस उपलब्धि पर पूर्व एमएलसी विजय यादव ने कहा कि पुरूषों के साथ ही अब महिलाओं की भी कुश्ती खेल में रुचि बढ़ी है। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा, डॉ जय सिंह पप्पू, अजय यादव, प्रधानाचार्य आत्मा यादव, काशी सिंह यादव, कमलेश यादव, गोरखनाथ यादव, रामसजन, रुद्रपाल यादव, आकाश सिंह, प्रेमचंद यादव, कमलेश यादव आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।