गाजीपुर : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, वॉलीबाल में बिरनो तो कबड्डी में मरदह ने मारी बाजी





गाज़ीपुर। नगर के छावनी लाइन स्थित बुद्धा हास्टल में नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर, माय भारत, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। कहा कि कोई भी खेल हो, खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए और नियम संगत तरीके से खेलना चाहिए। कहा कि जब दो टीमें लड़ेंगी तो विजय तो एक को ही मिलेगी। लेकिन इसका तात्पर्य ये नहीं है कि हारने वाली टीम कमजोर थी। उसे अगली प्रतियोगिता में अपनी टीम की खामियों को सुधारकर पुनः आगे बढ़ना चाहिए। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि युवाओं को खेल अपनी दैनिक दिनचर्या में लाना चाहिए। कहा कि खेल से उत्तम स्वास्थ की प्राप्ति होती है। नपा चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी देश के धरोहर हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिस प्रकार महिलाएं भी खेल के क्षेत्र में आगे आ रही हैं, निश्चित रूप से माता-पिता में लड़का-लड़की के बीच की खाई खत्म हो रही है। लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके पूर्व प्रतियोगिता में महिला कबड्डी में मरदह की टीम ने मुहम्मदाबाद को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की। वहीं वॉलीबाल के पुरुष इवेंट में बिरनो विजेता व मनिहारी उपविजेता रहा। वहीं 500 मीटर धीमी साइकिल दौड़ में बिरनो की आरती राजभर, मरदह की सपना यादव व मनिहारी की खुशबू ने प्रथम 3 स्थानों पर कब्जा किया। बैडमिंटन महिला में सपना यादव, आनंदिता यादव व श्रेया चौहान टॉप थ्री में रहीं। 45 से 55 किलो वर्ग कुश्ती में अमन विजेता रहे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने हर खेल के सभी टॉप थ्री विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर विनोद अग्रवाल, नेहरु युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, उमेश श्रीवास्तव, कालीचरण चौहान, पारसनाथ यादव, रामाधार यादव, अनिकेत चौहान, मनोज यादव, रंजीत प्रजापति, बीएस मौर्य आदि रहे। अतिथियों का स्वागत ने किया। संचालन अंगद सिंह यादव व आभार नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक कपिल देव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एबीवीपी ने नगर खेल कुंभ के तहत कराई दौड़ प्रतियोगिता, महिला में निक्की व पुरूष में पवन रहे अव्वल
सैदपुर : प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरी उतरी गाजीपुर की बेटी, 38वें नेशनल गेम्स में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की ऋषिता राय ने जीता व्यक्तिगत स्वर्ण पदक, यूपी हुआ गदगद >>