गाजीपुर : एबीवीपी ने नगर खेल कुंभ के तहत कराई दौड़ प्रतियोगिता, महिला में निक्की व पुरूष में पवन रहे अव्वल


गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित पीजी कॉलेज मैदान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई द्वारा नगर खेल कुम्भ के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 400 व 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डॉ. रविशेखर सिंह ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद खेल आयोजित हुए। जिसके महिला वर्ग 400 मीटर में निक्की प्रथम, बबली द्वितीय व अंशु तीसरे स्थान पर रही। वहीं पुरूष वर्ग के 800 मीटर दौड़ में पवन कुमार प्रथम, अमरजीत द्वितीय व प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि नगर खेल कुम्भ अभियान का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को स्थानीय कार्यक्रम से जोड़ना है। युवाओं से अपील किया कि स्थानीय खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाएं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष डॉ आनंद सिंह, प्रो. सुजीत सिंह, पूर्व सह प्रदेश मंत्री कामदेश्वेर सिंह, विपुल, ईशान, स्नेहा, ओमकार, राहुल, अर्पित, रोशन आदि रहे।