सैदपुर : गणतंत्र दिवस पर तहसील सभागार में जॉइंट मजिस्ट्रेट ने नन्हें बच्चों को किया सम्मानित, तिरंगे के रंग में नहाया तहसील परिसर





सैदपुर। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सैदपुर तहसील सभागार में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले परिषदीय स्कूल के 5 नन्हें बच्चों को जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व तहसील पर उनके द्वारा तिरंगा फहराकर सलामी दी गयी और फिर सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने के लिए गायक विपिन पाठक व सुनील यादव को बुलाया गया था, जिन्होंने तहसील में ही अपने देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट ने बच्चों को सम्मानित किया, वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इसके बाद तहसील के लेखपाल सूरज त्रिपाठी व कर्मी प्रदीप विश्वकर्मा ने अपने शानदार आवाज में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये, जिस पर सभी ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट में रावल निवासियों में उन्हें आवंटित किए गए पट्टे के कागज दिए गए। जिसे पाकर वो चहक उठे। कार्यक्रम के दौरान पूरे तहसील परिसर को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। वहीं तिरंगे झालरों से सजाया गया, जिसकी खूबसूरती रात में देखते ही बन रही थी। पूरा भवन तिरंगे में रंग गया था। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक तहसीलदार देवेंद्र यादव ने आभार ज्ञापित करते हुए सभी को बधाई दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, मीना गोंड, विश्राम यादव, आपूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष राहुल मौर्य, अभिषेक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : लाल किले से लगायत पूरे भारत में शान से लहराया राष्ट्रध्वज लेकिन सैदपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा पर नहीं लहरा सका तिरंगा
देवकली : पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, स्कूलों में बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम >>