देवकली : पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस, स्कूलों में बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम





देवकली। पूरे क्षेत्र में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री धनेश्वर पीजी कालेज कुसुम्हीं खुर्द सिरगिथा पर प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव, हनुमान सिंह इण्टर कालेज सोन्हुली पर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह यादव, होलीक्रॉस इंग्लिश स्कूल सरवरनगर पर निदेशक अरविन्द पाण्डेय, फेकन यादव पीजी कालेज रसूलपुर पर ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, श्री धनेश्वर फिलिंग स्टेशन बूढ़नपुर पर पप्पू यादव, डॉ जयराम मेमोरियल हास्पिटल पियरी पर डॉ संतोष कुशवाहा, एमजेआरपी डिग्री कालेज अदिलाबाद पर पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, स्व. रामप्रसाद स्मारक इण्टर कालेज छावनी लाइन पर पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, शिवकुमार नर्सिंग होम पियरी पर डॉ शिवकुमार कुशवाहा, देवसिंहा में जिपं सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू, पंचायत भवन महींचा पर जिपं सदस्य अभय सिंह, पलकधारी इण्टर कालेज तुरना पर प्रधानाचार्य तहसीलदार यादव, वंशीबाल गोपाल पीजी कालेज सगरा राजूपुर पर प्रधानाचार्य कैलाश यादव, शिवकरन आदर्श पीजी कालेज सियांवा पर प्रबंधक श्रीकांत सिंह, प्राथमिक विद्यालय सरवरनगर पर प्रधानाध्यापिका निशा मौर्या, मानवाधिकार आयोग कुसुम्हीं कलां कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी, मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारीपंचदेवरा पर शीला सिंह, रामपुर मांझा थाने पर थानाध्यक्ष, पुलिस चौकी देवचंदपुर पर चौकी इंचार्ज, बासूपुर पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज, भितरी पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं स्कूलों में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गणतंत्र दिवस पर तहसील सभागार में जॉइंट मजिस्ट्रेट ने नन्हें बच्चों को किया सम्मानित, तिरंगे के रंग में नहाया तहसील परिसर
सैदपुर : भदैला के व्यक्ति ने की चेक चोरी की शिकायत, थाने पहुंचा दूसरा पक्ष तो उल्टा निकला मामला, पुलिस जांच में जुटी >>