जखनियां : सपाईयों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर अयोध्या के महंथ राजू दास का फूंका पुतला, की कार्रवाई की मांग





जखनियां। अयोध्या के महंथ राजूदास द्वारा महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की लगाई गई प्रतिमा का विरोध किए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महंथ राजूदास का पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान गुरूवार को विस अध्यक्ष अवधेश यादव राजू के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के महंथ राजू रामदास का पुतला बनाकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और चौजा तिराहे पर महंथ का पुतला फूंक कर विरोध जताया। पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि कुंभ मेले में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर अयोध्या के महंत राजू रामदास ने अशोभनीय टिप्पणी कर प्रदेश ही नहीं देश के अंदर नफरत फैलाने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार को ऐसे महंथ पर कार्रवाई करना चाहिए। कहा कि अगर महंथ पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव राम लक्ष्मन यादव, सत्येंद्र यादव, वजीर भारती, संदीप कुमार, संतोष यादव, इंद्रजीत यादव, जितेंद्र यादव, गरीब राम, राम विजय यादव, नंदलाल यादव, संदीप यादव मोनू, दिलबाग यादव, अखिलेश यादव, राजाराम यादव, सुखलाल यादव, तूफानी यादव, गिरजा यादव, शेषनाथ यादव आदि रहे।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर भी सपाईयों ने महंत राजूदास का पुतला फूंका और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, युवजन सभा के प्रदेश सचिव कमलेश यादव, विक्की यादव, मनीश्वर यादव, अशोक यादव, अनिल यादव, पंकज यादव, मनीष यादव, ओमप्रकाश यादव, सुब्बू यादव, अनुराग यादव, धीरज यादव, मिथिलेश यादव, हर्ष यादव, संदीप यादव, रीना यादव, ममता यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : दुकान बंद कर घर जा रहे कपड़ा व्यवसायी को मुंह बांधे बदमाशों ने घेरकर पीटा, एक घर में घुस व्यवसायी ने बचाई अपनी जान
खानपुर : घर से गुजरात जाने के लिए निकला युवक पहुंच गया जेल >>