खानपुर : घर से गुजरात जाने के लिए निकला युवक पहुंच गया जेल





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर लेकर भागने व दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मधुबन निवासी श्रवण कुमार पुत्र लालबहादुर के खिलाफ नाबालिग के परिजनों ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि आरोपी गुजरात भागने की फिराक में है और पोखरा मोड़ पर साधन का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद चौकी इंचार्ज महेंद्र तिवारी ने तत्काल मौके पर जाकर उसे धर दबोचा और नाबालिग को बरामद कर मेडिकल को भेजा। वहीं युवक को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। टीम में कां. चंद्रजीत यादव, सावित्री आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सपाईयों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर अयोध्या के महंथ राजू दास का फूंका पुतला, की कार्रवाई की मांग
खानपुर : अनौनी में एसी रिपेयरिंग की दुकान में संदिग्ध हाल में लगी आग में लाखों का सामान राख, पीड़ित ने दी नामजद तहरीर >>