जखनियां : दुकान बंद कर घर जा रहे कपड़ा व्यवसायी को मुंह बांधे बदमाशों ने घेरकर पीटा, एक घर में घुस व्यवसायी ने बचाई अपनी जान





जखनियां। भुडकुड़ा थानाक्षेत्र के जखनियां कस्बे के नहर रोड से घर जा रहे कपड़ा व्यवसायी को मुंह बांधे अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना के बाद व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। नहर रोड पर कपड़े की दुकान करने वाले व्यवसायी रवि कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा ने बुधवार की देरशाम अपनी दुकान बंद की और घर जाने लगा। अभी वो आगे बढ़ा ही था कि करीब 4-5 की संख्या में मुंह बांधकर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसे लाठी डंडे से मारने लगे। जिस पर जान बचाने के लिए वो चिल्लाते हुए एक घर में घुस गया और तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, उसे पीटने वाले अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो रवि ने बताया कि उसके पिता की सब्जी की दुकान है। वहां कुछ दिन पहले उनके साथ भी मारपीट हुई थी। ऐसा लग रहा है कि उसी घटना को लेकर आज भी मारपीट हुई है। इस बाबत कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि दुकान पर टेबल तोड़ने को लेकर कहासुनी हुई है। मारपीट की कोई सूचना नहीं है, अगर कोई तहरीर देता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पश्चिम बंगाल व उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए गाजीपुर के कई खिलाड़ियों का हुआ चयन, हर्ष का माहौल
जखनियां : सपाईयों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर अयोध्या के महंथ राजू दास का फूंका पुतला, की कार्रवाई की मांग >>