जखनियां : भीषण कुहरे के बीच नन्हें बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे अभिभावक, सर्वर डाउन होने से होना पड़ रहा वापस


जखनियां। स्थानीय तहसील स्थित डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही जुटे अभिभावकों को धीमे सर्वर के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। भीषण कुहरा होने के बावजूद दूरदराज से अपने नन्हें बच्चों के साथ आए अभिभावकों के सामने तब विकट स्थिति पैदा हो गई, जब धीमे सर्वर के चलते घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। दोपहर तक इंतजार के बावजूद कई अभिभावकों की बारी नहीं आई तो कई तो वापस भी चले गए। बता दें कि निजी या सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर पढ़ने वालों बच्चों के लिए भी आधार कार्ड आवश्यक हो गया है। जिससे बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनवाने डाकघर पहुंचे थे। वहां लंबी कतार लगी रही। गुरुवार की शाम 4 बजे तक सिर्फ 55 आधार कार्ड ही बनाए जा सके थे। सर्वर डाउन होने से दर्जनों लोगों को वापस भी जाना पड़ा। उप पोस्टमास्टर सुभाष यादव ने बताया कि डाकघर में आने वालों का आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था है, परंतु आए दिन सर्वर धीमी गति चलने से परेशानी होती है।