गाजीपुर : औषधि भंडार के काम आ रहा करोड़ों की लागत से बना ट्रॉमा सेंटर, कागजों में चिकित्सकों व कर्मियों की तैनाती से सरकार को लग रहा चूना





गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित औषधि भंडार केन्द्र के रूप में चल रहे नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर को चालू कराने को लेकर छात्रनेताओं का प्रतिनिधिमंडल डीएम आर्यका अखौरी से मिला और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को संबोधित पत्रक सौंपा। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को तत्काल व बेहतर उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से शहर के गोराबाजार में ट्रॉमा सेंटर बनवाया गया। ये सेंटर वर्ष 2021 में बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गया और कार्यदायी संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया। लेकिन सीएमओ की लापरवाही से करोड़ों की लागत से बना ये ट्रॉमा सेंटर बीते 4 वर्षों से औषधि भंडार केन्द्र बना हुआ है। जिससे ट्रॉमा सेंटर का लाभ नहीं मिल पाने के कारण जिले में बहुत से इमरजेंसी मरीज समय से बेहतर उपचार न मिलने से या तो मौत के मुंह में चले जाते हैं या फिर महंगे निजी अस्पतालों में जाने को विवश हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग का ये हाल सरकार के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है। पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी ने कहा कि वर्ष 2021 से अब तक ट्रॉमा सेंटर के अभाव में हजारों मौतें हो चुकी है। बताया कि कागजों पर ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर से लगायत कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है, लेकिन मौके पर ट्रॉमा सेंटर सिर्फ औषधि भंडार बना हुआ है और इसके चालू न होने से सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। डिप्टी सीएम को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपकर मांग किया कि इस मामले में उचित कार्यवाही कराते हुए जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर को शुरू कराया जाए। कहा कि अगर एक माह में सेंटर शुरू नहीं हुआ तो छात्रनेता आंदोलन करेगा। इस मौके पर आकाश चौधरी, विकास यादव, प्रगति दूबे, आरती बिन्द, प्रकाश राय, अश्विनी राय, शिवम उपाध्याय, विकास तिवारी, निलेश बिन्द, संतोष कुमार, अंकित भारद्वाज, शिवप्रकाश पाण्डेय, राहुल यादव, अनुज यादव, सत्येन्द्र यादव, प्रकाश राय, गौरव राय, विद्याशु राय, आकाश गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपाईयों ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती, दी श्रद्धांजलि
जखनियां : भीषण कुहरे के बीच नन्हें बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे अभिभावक, सर्वर डाउन होने से होना पड़ रहा वापस >>