जखनियां : सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 पात्र जोड़ों का हुआ चयन, बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों से की अपील





जखनियां। शासन द्वारा सामूहिक विवाह योजना के लिए स्थानीय विकासखंड के तहत गुरुवार तक 27 पात्र जोड़ों का चयन कर लिया गया है। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने संबंधित ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में उन्हें इस सूचना से अवगत कराया। बताया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। अपील किया कि इसके लिए जोड़ों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक पात्रों का चयन कर उनकी सूची बनाकर ब्लॉक मुख्यालय पर जमा कराएं। बताया कि सामूहिक शादी योजना में शामिल होने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल, आय, जाति प्रमाणपत्र व शादी कार्ड को सम्मिलित करना आवश्यक है। शामिल होने वाले वर-वधू लाभार्थियों के खाते में 35 हजार रुपये का भुगतान व शादी उपहार के सामान भेंट किए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों के भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा ही की जाएगी। योजना से लाभान्वित करवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को सामूहिक शादी समारोह में शामिल करने की अपील की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : भीषण कुहरे के बीच नन्हें बच्चों को लेकर आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे अभिभावक, सर्वर डाउन होने से होना पड़ रहा वापस
सैदपुर : सादात रोड स्थित श्रीराम इंटरप्राइजेज में लांच होगा पॉवरट्रैक ट्रैक्टर का अत्याधुनिक मॉडल, सैकड़ों किसान होंगे सम्मानित >>