शादियों का बवाल बनता जा रहा डीजे, नंदगंज बाजार में नशे में धुत बरातियों व घरातियों के बीच जमकर हुई मारपीट, फिर सादगी से हुई शादी


गाजीपुर। नंदगंज बाजार स्थित एक मैरेज हाल में आई बरात में डीजे पर डांस को लेकर हुई कहासुनी में बरातियों व घरातियों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शादी कराई। कस्बा निवासी बेचन मद्देशिया के बेटे की शादी बलिया के नगरा निवासी सुजीत की बेटी से तय थी। बलिया से लड़की पक्ष यहां पर आया था और कस्बे के मैरेज हाल में शादी हो रही थी। इस बीच द्वारचार के दौरान डीजे पर गाना बजने लगा और उस पर शराब के नशे में धुत बराती व घराती आपस में भिड़ गए। इस बीच मौके से डीजे संचालक फरार हो गया। इधर बात बढ़ती देख दुल्हन के भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद एकदम सादगी से शादी संपन्न कराई गई।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज