सादात : पूर्व फौजी के जमीन की चहारदीवारी दबंगों ने रात के अंधेरे में ढहाई, 3 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज





सादात। थानाक्षेत्र के रत्नागरपुर में रात के अंधेरे में सेवानिवृत्त फौजी के जमीन की चहारदीवारी विपक्षियों द्वारा गिराए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार ओमप्रकाश पांडेय गुलाब शंकर पाण्डेय ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी जमीन पर 4 फुट ऊंची चहारदीवारी को विपक्षियों ने देर रात में जबरन गिरा दिया। ऐसा करने से रोकने पर जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाया। बताया कि काफी समय से चले आ रहे इस विवाद में क्षेत्रीय लेखपाल पहले पैमाईश भी कर चुके हैं। इस बाबत एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी राजेश गोंड, सुभाष गोंड, सुदर्शन गोंड समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : स्टेट बैंक द्वारा सीएचसी व महिला अस्पताल में दिया गया गर्म कंबल, बस्ती के गरीबों में भी बांटा कंबल
बहरियाबाद : निरंकारी सत्संग का हुआ आयोजन, रामचरित मानस को त्याग व समर्पण की सच्ची कथा बताकर सीख लेने की अपील >>