सैदपुर : धूप सेंकने छत पर गई वृद्धा का फिसला पैर, गिरने से हुई हालत गंभीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के धुवार्जुन में छत पर धूपन सेंकने गई वृद्धा का पैर फिसल गया और वो सीधे नीचे गिर गई। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गई। उनकी चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन उन्हें लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। धुवार्जुन गांव निवासिनी 65 वर्षीय शारदा देवी पत्नी दूधनाथ शनिवार की दोपहर 2 बजे छत पर धूप सेंकने गई थी। तभी संतुलन बिगड़ने से उनका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरी। जिसके चलते सिर और पैर में गंभीर चोटे आई। उनका सीएचसी पर इलाज किया गया



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी से मिले पूर्व सांसद राधमोहन सिंह, दिया महाकुंभ कलश, चर्चाओं व कयासों के दौर शुरू
सादात : गाड़ी को >>