सैदपुर : एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी से मिले पूर्व सांसद राधमोहन सिंह, दिया महाकुंभ कलश, चर्चाओं व कयासों के दौर शुरू
सैदपुर। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस बार उनके साथ उनके रिश्तेदार व वाराणसी के संत अतुलानंद ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन राहुल सिंह भी थे। पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी भतीजी के शादी में शरीक होने का निमंत्रण दिया और महाकुंभ कलश भी भेंट किया। मुख्यमंत्री से उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन के बारे में चर्चा की और अपने क्षेत्र से लोगों को कुंभ में भेजने की बात कही। कहा कि महाकुंभ का आयोजन अतुलनीय है, करोड़ों की भीड़ के बावजूद समुचित व्यवस्था सराहनीय है। इसके बाद अपने छोटे भाई रमाशंकर सिंह हिरन की बेटी की शादी का निमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने शादी में आने का भरोसा दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री से पूर्व सांसद की लगातार हो रही मुलाकात ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। हालांकि चुनाव अभी दूर है, लेकिन राजनीतिक पंडितों ने इन मुलाकातों को राजनीति से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है। आने वाले चुनावों में पूर्व सांसद या उनके परिवार से कौन किस चुनावी मैदान में उतरेगा, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं।