सादात : गाड़ी को





सादात। थानाक्षेत्र के मौधियां बाजार में गाड़ी को पास न मिलने पर मनबढ़ों का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने सरेराह न सिर्फ अधेड़ उम्र के सब्जी विक्रेता को उसके बेटे के सामने मारपीट कर घायल कर दिया, बल्कि पिता को बचाने आए बेटे को भी मारपीट दिया और उसके दुकान की सब्जियां को गिराकर खराब कर दिया और धमकी देते हुए चले गए। पहाड़पुर निवासी नारायण गुप्ता मौधियां बाजार में सब्जियां बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। जिसमें उनका बेटा भी सहयोग देता है। नारायण ने सब्जियां लाने-ले जाने के लिए एक मैजिक वाहन रखा है। वाहन सड़क किनारे खड़ा था। उनका आरोप है कि वहां पर एक गाड़ी लेकर दबंग किस्म के युवक पहुंचे और गाड़ी को हटाने को कहा। जिस पर कुछ बात हुआ तो उन्होंने फोन कर पहाड़पुर व भिनहां गांव निवासी अपने अन्य मनबढ़ साथियों को बुला दिया और आते ही वो सभी मनबढ़ नारायण को पीटने लगे। ये देखकर बचाने गए बेटे को भी पीट दिया। इसके बाद दुकान में मौजूद सब्जियों को फेंककर गिरा दिया, जिससे वो खराब हो गईं। घटना में पीड़ित की हजारों रूपए कीमत की सब्जियां बर्बाद हो गईं। इधर घटना के बाद किसी ने पुलिस को फोन कर दिया तो वो मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। इस बाबत सादात थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। नारायण गुप्ता मौधियां बाजार में सब्जी बेचते हैं, मैजिक वाहन रखे हैं। दुकान है। वहीं खड़ी किए ग हैं, पास न देने को लेकर सब्जियां फेंक दिया। मारपीट की। पुत्र को भी मारा। पहाड़पुर मारने वाले गांव निवासी व भिनहां गांव के हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : धूप सेंकने छत पर गई वृद्धा का फिसला पैर, गिरने से हुई हालत गंभीर