दुल्लहपुर : परमवीर चक्र विजेता के गांव में महिला को चेक का फोटो स्टेट दे सोने का आभूषण ले गए ठग, बच्चों से कहा - तुम ईंटें गिनकर आओ तो ईनाम मिलेगा
दुल्लहपुर। अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के गांव थानाक्षेत्र के धामूपुर में शातिर ठगों ने प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर एक महिला को अपने झांसे में ले लिया और उसके कान का सोने का आभूषण लेकर चंपत हो गए। जब महिला को समझ आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। गांव निवासिनी पीड़िता बिंदू देवी ने बताया कि वो शनिवार की दोपहर घर में अपने बच्चों के साथ मौजूद थी। पति मजदूरी करने गए थे। तभी एक सफेद अपाचे बाइक से दो लोग आए और खुद को अधिकारी बताने लगे। कहा कि उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास पास हुआ है। ये सुनकर वहां खेल रहे बच्चे वहां आ गए तो उन ठगों ने बच्चों से कहा कि वो दीवार की ईंट गिनकर आएं तो उन्हें ईनाम मिलेगा और ऐसा कहकर बच्चों को वहां से भेज दिया। इसके बाद स्टेट बैंक का 2 लाख रूपए का एक रंगीन फोटो स्टेट किया हुआ चेक निकाला और बिंदू को दिखाते हुए कहा कि आपको हम ये चेक देने आए हैं। आप बैंक में जाकर चेक को भुनाकर 2 लाख रूपए ले सकती हैं। लेकिन ये चेक आपको तभी मिलेगा जब आप हमें 7 हजार रूपए या उतनी कीमत का कोई सामान दे दीजिए। वो इतने शातिर थे कि उन्होंने अंबेडकर नगर के अरिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा से किसी रामगोपाल के नाम से जारी इस चेक के सादे पन्ने का मोटे कागज पर रंगीन फोटो स्टेट करा लिया था और फिर उस पर खुद से ही पेन से 2 लाख रूपए व किसी इशोरथी देवी का नाम अंग्रेजी में भरकर फर्जी साइन किया था। ताकि कोई कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति सच्चाई न समझ सके। ये देखकर बिंदू ने कहा कि वो अपने किसी परिजन को बुलाती है तो घबराते हुए ठगों ने कहा कि उन्हें और भी कई लोगों को चेक देने जाना है तो उनके पास समय नहीं है। उसी समय उनमें से एक ने कहा कि आप अपने कान में पहने हुए सोने का झाला दे दीजिए, जब आप चेक भुनाने बैंक आएंगी तो उस समय हें 7 हजार रूपए देकर झाला ले जाईएगा। इसके बाद महिला ने उन्हें झाला दे दिया। बाद में जब महिला का पति आया तो उसने सारी बात उससे कह सुनाई। ये सुनकर पति ने चेक देखा तो उसने फोटो स्टेट चेक देखकर माथा पीट लिया और पत्नी को ठगे जाने की बात बताई। ये सुनकर उसके भी होश उड़ गए। इसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस बाबत थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि तहरीर तो नहीं मिली है लेकिन मामले की सूचना है। जिसकी छानबीन कराई जा रही है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।