गाजीपुर : शहर के इन मुख्य हिस्सों में 19 जनवरी को दिन में नहीं आएगी बिजली
गाजीपुर। भारत सरकार की योजना आरडीएसएस के तहत आगामी 19 जनवरी को विद्युतीकरण एव अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए रेलवे स्टेशन व कचहरी क्षेत्र में एलटी व एबीसी तारों को बदला जाएगा। जिसके चलते उन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बाबत एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 11 से शाम 5 बजे तक उक्त क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद आपूर्ति बहाल की जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज