सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में बच्चों के लिए आयोजित की गई कार्यशाला
सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्केट द्वारा दो दिवसीय वर्कशाप ‘कोना-कोना शिक्षा’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता ने किया। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक अनिल नारायण दुबे व प्रसून दुबे ने शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, प्राईमरी मार्केट, सेकेंडरी मार्केट, सेबी, आरबीआई, आईआरडीएआई आदि के बारे में जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान कॉलेज के करीब 150 बच्चों को जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता रामरूप आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज