खानपुर : डेढ़ माह पूर्व नकदी व जेवर चोरी करने वाला शातिर चोर जेवर समेत शिवदासपुर मोड़ से गिरफ्तार, उसका साथी फरार
खानपुर। थानाक्षेत्र के शिवदासपुर मोड़ के पास पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना मिली कि करीब डेढ़ माह पूर्व क्षेत्र में हुई चोरी का सामान लेकर आरोपी भागने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच वहां से संदिग्ध गुजरा तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल उर्फ बालकरन यादव पुत्र कसरत यादव निवासी कैथवलिया खानपुर बताया। तलाशी में उसके पास से चोरी के 2450 रूपए नकदी समेत चांदी की राखी, चांदी की 8 पायल, 8 बिछिया आदि बरामद हुए। उसने बताया कि उसने ये सामान करीब डेढ़ माह पूर्व सौना के योगेश गुप्ता व दिनेश यादव के घर से चोरी किया था और अब उन्हें लेकर भागने व कहीं बेचने के फिराक में था। इस बीच पकड़ा गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले भुजहुआं चौकी प्रभारी महेंद्र तिवारी व मौधा चौकी इंचार्ज वासुदेव प्रसाद ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए चोर के फरार साथी मुकेश उर्फ सिप्पू पुत्र राधे उर्फ राधेश्याम राजभर निवासी गहिरा की तलाश की जा रही है। जल्द ही वो भी गिरफ्तार होगा।