सैदपुर : सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में धूमधाम से मना आरएसएस का चौथा प्रमुख पर्व, खिचड़ी सहभोज में जुटे 150 स्वयंसेवक





सैदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यकारिणी के तत्वावधान में शनिवार की देरशाम 8 बजे नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आरएसएस के 6 प्रमुख उत्सवों में से इस चौथे प्रमुख उत्सव के तहत परिसर में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे क्षेत्र के 150 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सह जिला व्यवस्था प्रमुख जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति का उत्सव संघ की ओर से मनाये जाने वाले 6 प्रमुख उत्सवों में से एक है। कहा कि इस आयोजन के तहत समाज में एकरूपता व सहसमन्वय स्थापित करने के लिए खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर स्वयंसवेक बिना किसी भेदभाव के एक साथ जमीन पर बैठकर खिचड़ी ग्रहण करता है। नगर कार्यवाह दयानन्द ने कहा कि आरएसएस पिछले 100 वर्षों से राष्ट्रीय और हिंदू समाज को सुरक्षित और संरक्षित करने में निःस्वार्थ भाव से लगा हुआ है। कहा कि संघ के अथक प्रयास से ही राममंदिर का निर्माण हुआ। ये मंदिर वर्तमान में धार्मिक आस्था के साथ ही आर्थिक पुनर्जागरण का केंद्र हो गया है। आह्वान किया कि हम सभी संघ के संकल्पों को पूरा करने के लिए सतत प्रयास में जुट जाएं। इस मौके पर संघ चालक प्रहलाददास, सह संघचालक चालक गोपाल दास, सहनगर कार्यवाह शुभम, हरिशरण, अनिल, विष्णु, अमृत, प्रिंस आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला मुख्यालय पर पंचायती राज मंत्री ने पात्रों में किया घरौनियों का वितरण, कहा - प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है ये कार्यक्रम
खानपुर : डेढ़ माह पूर्व नकदी व जेवर चोरी करने वाला शातिर चोर जेवर समेत शिवदासपुर मोड़ से गिरफ्तार, उसका साथी फरार >>