नंदगंज : मुख्य समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद, लेखपालों को दिया निर्देश
नंदगंज। स्थानीय थाने पर जिले के मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां फरियाद सुनने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा समेत सैदपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड पहुंचे। इस दौरान डीएम-एसपी के सामने कुल 6 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर ही 4 मामलों का निस्तारण कर दिया गया और 2 के लिए मौके पर टीम भेजी गई। डीएम व एसपी ने जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि वो शिकायतों का जल्द से जल्द और पारदर्शी ढंग से निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि वो सभी अपने-अपने फील्ड रजिस्टर बनाएं और जितने भी प्रार्थनापत्र आईजीआरएस पोर्टल पर मिलते हैं या कोई लंबित मामला हो तो पुलिस विभाग से आपसी समन्वय बना उनका निस्तारण कराएं और उन्हें फील्ड रजिस्टर पर उन सभी को दर्ज भी करें। सख्त निर्देश दिया कि जहां से शिकायत आती है तो अधिकारी मौके पर जाकर संबंधित लेखपाल व पुलिस टीम के साथ उसका पारदर्शी ढंग से निस्तारण कराएं। इसके बाद वो रवाना हो गए। इस मौके पर सीओ चोब सिंह, नायब तहसीलदार विश्राम यादव, एसओ कमलेश कुमार आदि रहे। इसी क्रम में बिरनो थाने में भी उनके नेतृत्व में कुल 6 मामले आए और उनमें से भी मौके पर 4 का निस्तारण कर दिया गया।