गाजीपुर : राजकीय महिला पीजी कॉलेज में हुआ वार्षिक क्रीड़ा समारोह स्पर्धा-2025 का शुभारंभ, योग में रूपाली व शतरंज में ऋतु ने मारी बाजी





गाजीपुर। नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह स्पर्धा 2025 का आयोजन किया गया। 10 से 18 जनवरी तक आयोजित इस स्पर्धा का मुख्य आयोजन 17 व 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत करेंगी व समापन बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजीव व्यास होंगे। इसके पूर्व पहले दिन प्राचार्य प्रो. डॉ. अनीता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा का शुभारंभ किया और उन्हें अनुशासन व लगन के साथ प्रदर्शन करने की अपील की। इसके बाद योग, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान योग प्रतियोगिता में कुल 10 आसनों का प्रदर्शन शामिल किया गया था। जिसमें स्नातक के प्रथम सेमेस्टर की रूपाली, भूमि चौधरी व रिंकू कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं शतरंज प्रतियोगिताओं में बेहद रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें ऋतु यादव, श्रेया मौर्या व आंचल राजभर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बैडमिंटन में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें महविश कुरैशी अंसारी, गुंजन व आकांक्षा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। कबड्डी में बीए द्वितीय सेमेस्टर, बीए प्रथम सेमेस्टर व बीए पंचम सेमेस्टर की टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में निरंजन यादव, विकास सिंह, सारिका सिंह, नेहा कुमारी, संगीता मौर्य, आनंद कुमार व शिखा सिंह रहे। आभार क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शंभू शरण प्रसाद ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : मुख्य समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद, लेखपालों को दिया निर्देश
जमानियां : चोरी, ऊपर से सीनाजोरी, कटिया मारकर बिजली उपयोग करने से रोकने पर एसडीओ, जेई व लाइनमैन पर हमला, लाइनमैन की हालत गंभीर >>