नंदगंज : अतरौली में दो ट्रेलरों की हुई आमने-सामने की तेज भिड़ंत, दोनों चालक घायल





नंदगंज। सदर थानाक्षेत्र के अतरौली स्थित ढाबे के पास शनिवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रेलर सामने से आ रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। घटना में दोनों ट्रेलरों के चालक आंशिक रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। शनिवार की सुबह गाजीपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर ने सामने से आ रही ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिससे एक ट्रेलर को चला रहे चालक आशीष यादव निवासी नारायणपुर, मीरजापुर व दूसरे को चला रहे दयालाल यादव निवासी हनुमना, मध्य प्रदेश आंशिक रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रेलरों को क्रेन से हटवाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जन आंदोलन बना 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान, निजी क्षेत्र के चिकित्सक भी आगे आकर दिया टीबी मरीज ढूंढने का भरोसा
नंदगंज : मुख्य समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद, लेखपालों को दिया निर्देश >>