भितरी पुलिस चौकी के 250 मीटर के दायरे में 5 दुकानों का चोर ने अकेले चटकाया ताला, लग रहा है मानसिक विक्षिप्त





सैदपुर/देवकली। चोरों का हौसला किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी उन्होंने 11 जनवरी की रात करीब 2 बजे भितरी बाजार में मौजूद पुलिस चौकी के 250 मीटर के दायरे में दे दी। पुलिस चौकी के 250 मीटर के दायरे में ही चोर ने करीब 5 दुकानों का ताला चटकाकर चोरी कर ली। हालांकि वो ज्यादा कुछ नहीं ले जा सका। सुबह जब चोरियों का पता चला दुकानदारों के होश उड़ गए, वहीं पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। लेकिन जब उन्होंने देखा कि चोरी में कुछ अधिक नुकसान नहीं हुआ है तो उन्होंने चैन की सांस ली। इधर सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया लेकिन सीसीटीवी में चोर का चेहरा दिखने के अलावा और कोई खास सुराग नहीं लगा। हैरानी की बात ये है कि चोरी की सभी घटनाओं को अकेले एक चोर ने ही अंजाम दिया है। उसके हावभाव देखकर लग रहा है कि वो मानसिक विक्षिप्त है। भितरी बाजार में ही पुलिस चौकी मौजूद है। रोज की तरह शुक्रवार की रात में दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। इस बीच करीब 2 बजे हौसलबुलन्द चोर ने दुकानों के ताले तोड़ने शुरू किए। इस दौरान चोर ने रवि गुप्ता की फास्टफूड की दुकान का ताला तोड़ा और अंदर रखे कुछ सामान सहित बिक्री के कुछ रुपये लेकर गायब हो गया। फुटेज में वो इतना आराम से चोरी करता हुआ और जेब मे रखने से पूर्व एक-एक चीज चेक करता हुआ दिख रहा है, जैसे उसे पकड़े जाने या किसी के आ जाने का कोई डर ही न हो और वो जैसे पुलिस को चुनौती दे रहा हो। इसके साथ ही उसके हावभाव से ये भी लगा कि वो मंदबुद्धि भी हो सकता है। वहां चोरी करने के बाद वो मनसुखवां निवाई बृजलाल यादव की किराने की दुकान पर पहुंचा। वहां ताला तोड़कर उन्होंने अंदर रखे दाल आदि कुछ खाद्यान्न के सामान सहित रखे हुए सिक्कों को गायब कर दिया। इसके बाद कासिम सराय निवासी स्व. कन्हैया के पुत्र द्वारा कन्हैया मेडिकल के नाम से चलाये जा रहे मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ दिया और अंदर से कुछ दवा आदि उठा लिया। इसके बाद वो भिखईपुर निवासी सोनी टेलर के दुकान का ताला तोड़कर अंदर से कुछ सामान उठा लिया। इसके अलावा एक गुमटी में भी चोरी की। चोरी के दौरान उनका हौसला इस कदर बुलंद था कि चोर ने मुंह भी ढंकने की जहमत नहीं उठाई थी और उसका पूरा मुंह खुला हुआ था। जिसके चलते उसकी हरकतों समेत उसके चेहरे का पूरा और स्पष्ट फुटेज रवि गुप्ता के रेस्टोरेंट में लगे कैमरे में कैद हो गया है। वहीं बाजार के राजेन्द्र चौरसिया, बिल्लू यादव, पान विक्रेता अशोक, पंकज, भंटू मोदनवाल आदि ने बताया कि उनके दुकान में भी प्रयास किया गया। इधर जब सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो दुकानों के टूटे तालों और चोरियों को देखकर उन्होंने दुकान मालिकों को सूचना दी। जिसके बाद वो भागते हुए दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। सुराग तो नहीं मिला लेकिन फुटेज में चोर का चेहरा एकदम साफ दिख रहा है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान और धरपकड़ में जुट गई है। इस बाबत भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने कहा कि चोर सामान नहीं ले जा पाया है। फिलहाल किसी की तहरीर नहीं मिली है लेकिन फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कराई जा रही है। इधर फुटेज में चोर के हावभाव देखकर एकबारगी ये भी लग रहा है कि या तो वो मंदबुद्धि रहा होगा या उसे इस बात पर बहुत विश्वास था कि कोई उसे पकड़ नहीं पायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : गुड़ लेकर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार ट्रक व दिल्ली से बिहार जा रही सवारियों से भरी बस की हुई टक्कर, हाईवे पर मची चीख पुकार
देवकली : 21वीं राष्ट्रीय कुंगफू वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अभिषेक ने रोशन किया जिले व प्रदेश का नाम >>