मरदह : गुड़ लेकर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार ट्रक व दिल्ली से बिहार जा रही सवारियों से भरी बस की हुई टक्कर, हाईवे पर मची चीख पुकार





मरदह। थानाक्षेत्र के डोडसर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गुड़ लादकर दिल्ली से पटना जा रही एक ट्रक व सवारियों से भरी बस की सीधी भिड़ंत हो गई। घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। घटना में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिनमें से सिर्फ 6 यात्रियों को ही अधिक चोट आई, और उन 6 में भी सिर्फ 2 की ही हालत गंभीर है। शेष को आंशिक चोटें ही आई थीं। मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को निकाला। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हुआ ये कि मकर संक्रांति पर गुड़ की अधिक मांग को पूरी करने के लिए गुड़ से भरी एक ट्रक दिल्ली से बिहार के पटना जा रही थी। तभी सवारियों को लेकर एक बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से बिहार के पटना जा रही थी। उसमें दर्जनों यात्री सवार थे। इस बीच डोडसर में घने कोहरे के चलते बस व ट्रक आपस में टकरा गए। जिससे बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सीट से टकराने के कारण करीब 15 लोगों को आंशिक चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गए। साथ ही यूपीडा व पुलिस भी पहुंच गई। सभी को निकालकर सीएचसी भेजा गया। जहां से गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। घटना में केबिन में बैठने की वजह से सूरज पासवान, दीपक पासवान आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। एसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है। बाकी सभी सुरक्षित हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अब टीबी के हाई रिस्क वालों का सभी निजी केंद्रों पर निःशुल्क किया जाएगा एक्स-रे, डीएम ने पत्र जारी कर दिया निर्देश
भितरी पुलिस चौकी के 250 मीटर के दायरे में 5 दुकानों का चोर ने अकेले चटकाया ताला, लग रहा है मानसिक विक्षिप्त >>