देवकली : 21वीं राष्ट्रीय कुंगफू वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अभिषेक ने रोशन किया जिले व प्रदेश का नाम
देवकली। वाराणसी के लेढ़ूपुर स्थित सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में बीते 8 से 10 जनवरी तक आयोजित 21वीं राष्ट्रीय कुंगफू वुशू मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर के देवकली ब्लाक निवासी अभिषेक यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विजय बहादुर सिंह यादव के पुत्र अभिषेक ने फाइनल में केरल के आरव व असम राज्य के आदित्य को हराकर ये स्वर्ण पदक जीता है। मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच गौरव विश्वकर्मा ने बताया अभिषेक यादव काफी अच्छा खिलाड़ी है। अगर वो ऐसे ही मेहनत करता रहा तो एक दिन अंतर्राष्ट्रीय व ओलंम्पिक खेलों में भी जरूर स्वर्ण पदक जीत सकता है। इस दौरान छोटेलाल यादव, देवनाथ कुशवाहा, घुरभारी यादव, महेन्द्र यादव, अजय यादव, तेरसू यादव आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज