गाजीपुर : अब टीबी के हाई रिस्क वालों का सभी निजी केंद्रों पर निःशुल्क किया जाएगा एक्स-रे, डीएम ने पत्र जारी कर दिया निर्देश





गाजीपुर। मरीजों का एक्स-रे करने वाले जिले के सभी पंजीकृत निजी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर, एक्स-रे व पैथालॉजी सेंटरों को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। अब इन सभी केंद्रों पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए निःशुल्क एक्स-रे किया जाएगा। हालांकि उन्हें ये एक्स-रे को प्रिंट या फिर उसका रिपोर्ट तैयार नहीं करना होगा। इस बाबत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके दिए गए आदेश के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले के सभी पंजीकृत केंद्र संचालकों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को साकार करने के लिए केंद्रों का सहयोग बेहद आवश्यक है। बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त अभियान शुरू किया गया है। इस अवधि में उच्च जोखिम वाले लोगों का इन सभी केंद्रों पर निःशुल्क एक्स-रे किया जाएगा। हालांकि उनका खर्च बचाने के लिए उन्हें एक्स-रे को प्रिंट करने व रिपोर्ट देने से मना करते हुए डिजिटल एक्स-रे की फोटो खींचकर उसे सीएमओ द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने को कहा गया है। इस तरह से अधिक मात्रा में एक्स-रे करने से टीबी के अधिक से अधिक मरीजों की पहचान हो सकेगी और उनका उपचार करके देश को टीबी मुक्त बनाया जा सकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बिल कम देना पड़े, इसके लिए उपकेंद्र कर्मी को गालियां देकर मीटर लगाने से किया मना, फिर वापस जा रहे कर्मी को बदमाशों ने घेरकर किया अधमरा
मरदह : गुड़ लेकर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार ट्रक व दिल्ली से बिहार जा रही सवारियों से भरी बस की हुई टक्कर, हाईवे पर मची चीख पुकार >>