गाजीपुर : बिल कम देना पड़े, इसके लिए उपकेंद्र कर्मी को गालियां देकर मीटर लगाने से किया मना, फिर वापस जा रहे कर्मी को बदमाशों ने घेरकर किया अधमरा





गाजीपुर। क्षेत्र के कुर्था में एक नए कनेक्शन के बाद उसका मीटर लगाने के लिए गए उपकेंद्र कर्मी को गृहस्वामी व उसके पुत्रों ने पहले गालियां देकर घर से भगाया और फिर जब कर्मी वापस आने लगा तो रास्ते में उसे घेरकर मनबढ़ गृहस्वामी ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह से लोगों को सूचित किया तो उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाबत पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। हुआ ये कि कुर्था निवासिनी राजमति देवी के नाम से नया बिजली कनेक्शन जोड़ा गया था। उसी कनेक्शन पर मीटर लगाने के लिए प्रकाश नगर उपकेंद्र से कर्मी मिथिलेश सिंह यादव उनके घर गया था। वहां पहुंचने पर उपभोक्ता के पति मंगल यादव व उसके पुत्र किस्मत यादव ने बिल कम देना पड़े, इसके लिए मीटर लगाने से मना करते हुए कर्मचारी को गालियां देना शुरू कर दिया और उसे वहां से भगा दिया। जिसके बाद कर्मचारी वहां से वापस जाने लगा। अभी वो पीजी कॉलेज चौराहे पर पहुंचा था कि आरोपी वहां पहुंचे और कर्मचारी को घेरकर मारने पीटने लगे। अचानक हुए हमले से जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसे मारपीट कर अधमरा करते हुए उसका सिर फोड़ दिया था। जिसके बाद वो वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही साथी कर्मचारियों में आक्रोश पनप गया। तत्काल मौके पर उपखंड अधिकारी नगर सुधीर कुमार व अवर अभियंता प्रमोद यादव पहुंचे और पीड़ित को लेकर सदर कोतवाली आए। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। आक्रोशित लाइनमैनों ने अधिकारियों से मांग किया कि अगर जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करके कार्यवाही नहीं की गई तो हम कार्य बहिष्कार करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ऑपरेशन के दौरान गर्भवती की हालत बिगड़ने पर सामाजिक संस्था के सदस्य ने रक्तदान कर बचाई जान