सैदपुर : 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद की गईं हाफेड की पूर्व निदेशक, परसनी व लखनऊ में दी गई श्रद्धांजलि





सैदपुर। उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) की पूर्व निदेशक स्व. कृष्णा देवी की 7वीं पुण्यतिथि उनके परसनी स्थित आवास सहित लखनऊ स्थित हाफेड कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शुक्रवार को उनकी 7वीं पुण्यतिथि पर उनके परसनी स्थित आवास पर उनके पुत्र व वर्तमान में हाफेड निदेशक संजय सिंह ने भजन कीर्तन आदि का आयोजन किया। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं लखनऊ स्थित हाफेड कार्यालय पर सभापति नवलेश प्रताप सिंह ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ स्व. कृष्णा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि स्व. सिंह के उम्दा कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता। वो हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का काम करती हैं। इसी में परसनी स्थित आवास पर पूर्व एमएलसी डॉ. विजय यादव सहित डॉ. पीएन सिंह, जिसबैं के पूर्व निदेशक अनिल सिंह, सैदपुर सहकारी संघ के निदेशक अभय सिंह, सहकार भारती के जिला महामंत्री प्रिंस कुशवाहा, पूर्व उप प्रधान चुरावन सिंह, उमेश प्रताप सिंह, राजदेव सिंह, अरविंद सिंह, मनीष सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, क्रय विक्रय सैदपुर के निदेशक रितेश सिंह, पृथ्वीराज सिंह, प्रमोद सिंह, रामअवध सिंह, सोमारू कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा, गणेश बेनवंशी, रामनारायण गोंड, राजबली चौहान आदि ने पहुंचकर स्व. कृष्णा सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि सौंपी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले को चंदौली से जोड़ने वाले इस प्रमुख पुल पर आवागमन बंद, महाकुंभ मेला खत्म होने के बाद शुरू होगा यातायात
बिरनो : बिजली विभाग की परीक्षा देने के लिए पड़ोसी जिले में जा रहे युवक की बाइक खड़ी ट्रक में घुसी, युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर >>