बिरनो : बिजली विभाग की परीक्षा देने के लिए पड़ोसी जिले में जा रहे युवक की बाइक खड़ी ट्रक में घुसी, युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर
बिरनो। थानाक्षेत्र के पारा गांव स्थित पेट्रोल पंप के आगे सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई। जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के चलते हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नंदगंज के मुडरभा निवासी 30 वर्षीय विवेक यादव की बिजली विभाग की परीक्षा थी, जिसका सेंटर आजमगढ़ गया था। वो शुक्रवार को तड़के ही बाइक से अपने साथी घरिहां मरदह निवासी 30 वर्षीय हरिकेश राजभर के साथ परीक्षा देने के लिए आजमगढ़ जा रहा था। अभी वो पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था कि वहां सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रक को घने कोहरे के चलते नहीं देख सका और जब तक ट्रक उसे दिखाई पड़ता, वो काफी नजदीक आ चुका था। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं विवेक की मौत हो गई और हरिकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज टक्कर की आवाज सुनकर वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा और मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 3 भाईयों में मंझला था। अभी 2023 में ही उसकी शादी हुई थी। पति की मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी अमृता अचेत हो गई। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मृतक के पिता ने इस मामले में तहरीर दी है। इधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।