गाजीपुर : जिले को चंदौली से जोड़ने वाले इस प्रमुख पुल पर आवागमन बंद, महाकुंभ मेला खत्म होने के बाद शुरू होगा यातायात





गाजीपुर। जिले को चंदौली से जोड़ने वाले नगवां चोचकपुर घाट पर बने पांटून पुल को महाकुंभ की समाप्ति तक बंद किया जा रहा है। अब महाकुंभ खत्म होने तक इस पुल से किसी भी तरह का आवागमन नहीं हो सकेगा। जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि इस पांटून पुल में चेकर्ड प्लेट का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में चेकर्ड प्लेट की आवश्यकता पड़ने के चलते लोक निर्माण विभाग ने इन्हें प्रयागराज भेजने का निर्देश दिया है। ऐसे में महाकुंभ मेला खत्म होने व वहां से चेकर्ड प्लेट के वापस आने तक की अवधि में इस पांटून पुल से किसी भी प्रकार का आवागमन बंद रहेगा। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए नाव की संचालित की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बकाया जमा करने के बावजूद कनेक्शन काटने का आरोप लगा ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन, पूरे गांव की बिजली काटने का आरोप
सैदपुर : 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद की गईं हाफेड की पूर्व निदेशक, परसनी व लखनऊ में दी गई श्रद्धांजलि >>