जखनियां : बकाया जमा करने के बावजूद कनेक्शन काटने का आरोप लगा ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन, पूरे गांव की बिजली काटने का आरोप





जखनियां। क्षेत्र के साहापुर सोमरराय गांव में विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल का बकाया जमा करने के बावजूद बिजली कनेक्शन काटने का आरोप लगाकर आजाद समाज पार्टी ने उपकेंद्र पर विभाग के खिलाफ गुरूवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव विनय सागर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जखनियां विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर उपकेंद्र के मुख्य द्वार के सामने ही धरने पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कहा कि साहापुर सोमरराय गांव में गोरखनाथ बौद्ध ने अपने बिजली बिल के 12 हजार 170 रूपए के बकाए को जमा कर दिया था। इसके बावजूद उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसी तरह इसी गांव के बबलू राम, मुनेश्वर राम, रामकेर राम आदि के बिजली कनेक्शन विभाग ने जबरदस्ती कटवा दिया। जबकि सभी लोगों ने अपना बिजली बिल का बकाया समय से जमा कर दिया था। बताया कि विभाग द्वारा कनेक्शन काटने के बाद पुनः कनेक्शन जोड़ने के नाम पर लोगों को परेशान किया जाता है। इसी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इधर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और धरनारत लोगों से वार्ता करते हुए आश्वासन दिया कि जिनके कनेक्शन गलत ढंग से काटे गए हैं, उन्हें जोड़वा दिया जाएगा। साथ ही अगर किसी के साथ कुछ भी गलत हुआ है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इधर वहां पहुंचे खेताबपुर निवासी नन्हकू राम ने आरोप लगाया कि बीते 26 दिसंबर से ही पूरे गांव की बिजली काट दी गई है और कहा गया है कि जब तक सभी गांव के कनेक्शनधारी लोग बकाया बिल जमा नहीं करेंगे, उनके कनेक्शन नहीं जोड़े जाएंगे। बताया कि इसके चलते बिजली बिल जमा करने वाले गांव के करीब 100 घरों की बिजली काट दी गई है। तभी से हम अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश हैं। इस बाबत जेई अशोक सिंह ने कहा कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, वो लोग बिजली की चोरी करते हुए पाए गए हैं। ये सभी लोग मीटर से तार बाईपास करके बिजली का उपभोग कर रहे थे। कहा कि बिजली चोरी के मामले में संबंधित धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, कबड्डी में डंडापुर तो वॉलीबॉल में सरदरपुर ने मारी बाजी