नंदगंज : ग्रामीणों की मांग पर सदर विधायक ने मंदिर पर लगाया हाई मास्ट लाइट
नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित देवी माता मंदिर पर सदर विधायक जैकिशुन साहू द्वारा हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक मंदिर परिसर में रात में अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने परिसर में गुरुवार को स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम शुरू करवा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इसके पूर्व में भी विधायक ने क्षेत्र के कई हिस्सों में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगवाया है।