जखनियां : कुड़िला में नाली की सुरक्षित जमीन पर खड़ंजा बनवाने से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम को सौंपा पत्रक





जखनियां। स्थानीय ब्लाक के कुड़िला गांव स्थित नाली की सुरक्षित भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा लगाए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने उपजिलाधिकारी रविश गुप्ता से मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा और जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा कुछ चिह्नित लोगों को लाभ दिलाने के लिए नाली की भूमि पर खड़ंजा लगावाने का काम किया जा रहा है। जबकि इसी मामले में सूचना आयुक्त द्वारा जुर्माना लगा कर वसूली का आदेश भी जारी हो चुका है। इसके बावजूद ग्राम प्रधान नाली की जमीन पर खड़ंजा लगवा रहे हैं। इस बाबत ग्राम प्रधान धर्मदेव यादव ने कहा कि 20 कड़ी जमीन की नाली है। उतनी चौड़ी नाली की आवश्यकता गांव में न होने पर बगल में नाली बना दी गई है और शेष जमीन पर ग्रामीणों के आवागमन के लिए ही खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद काम रोक दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हर व्यक्ति से जुड़कर उनकी समस्या हल करेंगे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, कार्यालय में टोकन सिस्टम शुरू करने के बाद आमजन का सिस्टम में बढ़ा विश्वास
नंदगंज : ग्रामीणों की मांग पर सदर विधायक ने मंदिर पर लगाया हाई मास्ट लाइट >>