गाजीपुर : समिति के सभापति ने की जौनपुर व गाजीपुर की समीक्षा बैठक, हर विभाग के लंबित मामलों के बाबत की पड़ताल, दिया निर्देश





गाजीपुर। नगर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के तहत जनवरी 2019 से दिसम्बर 2022 के बीच विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्ति हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों तथा भूमि अधिग्रहण से संबंधित भुगतान के मामलों के बाबत विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में समिति को बिंदुवार अवगत कराया। इस दौरान समिति के सभापति पवन सिंह ने अधिकांश विभागों में लंबित प्रकरण न होने पर संतुष्टि जाहिर की। वहीं अधिकांश विभागों में जो भी लंबित प्रकरण मिले, वो सभी शासन स्तर से लंबित पाए गए। सभापति ने सरकार द्वारा प्रदत्त व जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा छात्रों को उपलब्ध करायी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर अधिकांश छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाएं। जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सभी विभागों की एक बैठक अवश्य करें। इसी प्रकार सभापति ने कृषि, उद्यान, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित मिलेट्स कार्यक्रम के तहत उत्पादन कर रहे अधिक से अधिक किसानों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वन विभाग द्वारा कराये गये पौधरोपण के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि रोपित किये गये पौधों के रख-रखाव के लिए विशेष उपाय किये जायें। इसके बाद नगर पालिका परिषद से शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई की जानकारी लेते हुए कूड़ा निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि कूड़ा उठाने के बाद यदि किसी के द्वारा भी गन्दगी या कूड़ा फेंका जाता है तो उन्हें चिन्हित करते हुए उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, राजस्व सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके बाद न्यायालय में विचाराधी विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण पर चर्चा कर उनके लंबित होने का कारण जाना और विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। सभापति द्वारा विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि आगामी बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह-शाम बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही गर्मी के दिनों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अभी से ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर का अपग्रेडेशन करना सुनिश्चित करें। निजी ट्यूबवेल के आवेदन लंबित न हों, स्टोर पर सामान की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ट्यूबवेल लगाने का निर्देश दिया। जौनपुर जिले की समीक्षा के दौरान सभापति ने कहा कि जौनपुर की भूमि फल एवं सब्जी के लिए बहुत ही उपजाऊ भूमि है, अतः वहां अधिक से अधिक पैदावार किया जा सकता है। कहा कि अधिकारी इसमें रूचि लेते हुए किसानों को जागरूक करें और पैदावार बढ़वाने का काम करें। बैठक की शुरुआत में ही जौनपुर जिले की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समिति सदस्य व एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विक्रांत सिंह, विशाल सिंह सहित गाजीपुर व जौनपुर के जिलाधिकारी क्रमशः आर्यका अखौरी व दिनेश चंद्र, दोनों जिलों के एसपी डॉ. ईरज राजा व डॉ. कौस्तुभ, दोनों जिलों के सीडीओ संतोष कुमार वैश्य व साई तेजा शीलम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : ग्रामीणों की मांग पर सदर विधायक ने मंदिर पर लगाया हाई मास्ट लाइट
बिरनो : दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, कबड्डी में डंडापुर तो वॉलीबॉल में सरदरपुर ने मारी बाजी >>