सैदपुर : हर व्यक्ति से जुड़कर उनकी समस्या हल करेंगे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, कार्यालय में टोकन सिस्टम शुरू करने के बाद आमजन का सिस्टम में बढ़ा विश्वास



सैदपुर। सैदपुर तहसील में फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके समुचित निस्तारण के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा टोकन सिस्टम के रूप में नई शुरूआत की गई है। जिसका लाभ भी फरियादियों को मिलता दिख रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने फरियादियों की सहूलियत व समानता के लिए गुरुवार से टोकन सिस्टम शुरू करने का आदेश दिया है। ऐसे में अब फरियादियों को किसी भी नेता आदि को साथ लेकर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, न ही काम कराने के लिए किसी के पैरवी की जरूरत उन्हें पड़ेगी। जिससे उनके काम भी न सिर्फ पारदर्शी ढंग से होंगे, बल्कि त्वरित न्याय भी मिलेगा। अब वो बिना किसी बिचौलिए के सीधे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर नंबरवार अपनी बात रख सकेंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस फरमान का फरियादियों सहित आमजन ने स्वागत किया है।



शासन के निर्देश पर हर विभाग के अधिकारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन में फरियादियों की फरियाद सुनते हैं। लेकिन इस दरम्यान भी कई बार ऐसा होता था कि कुछ फरियादी किसी रसूखदार के साथ आकर अपनी पैरवी कराते थे तो कोई अधिवक्ता आदि के साथ आ जाता था। जिसके चलते अन्य फरियादियों को भी समस्या होती थी और पारदर्शिता भी कम होती थी। फरियादियों की इसी समस्या को देखते हुए और फरियादियों के दर्द व समस्याओं से सीधे जुड़ने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया कि अब सैदपुर के एसडीएम कार्यालय में आज से टोकन सिस्टम से फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी। जो भी फरियादी होगा, चाहे वो आम हो या खास, वो टोकन नंबर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर अपनी समस्या सुना सकता है। इस सिस्टम के शुरू होने के पूर्व अब तक के इस दो घंटे में फरियादियों की भीड़ बढ़ जा रही थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनता दर्शन के दौरान वह आमजन की समस्या से सीधे रूबरू होंगे और प्रयास करेंगे कि समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके। उन्होंने बताया कि ऐसा सिस्टम फरियादियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किया गया है। बताया कि अगर कोई विशिष्ट व्यक्ति भी मिलना चाहता है तो या तो वो उस 2 घंटे की अवधि में टोकन सिस्टम के तहत मिलेगा या फिर उनके लिए देर दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक का समय रखा गया है। इस अवधि में वो बिना टोकन के आकर मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं निस्तारण मेरी प्राथमिकता होगी। बता दें कि जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय में डॉ. ईरज राजा ने यही टोकन सिस्टम शुरू किया है और इस टोकन सिस्टम के शुरू करने के बाद न सिर्फ मामलों के निस्तारण में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि इस टोकन सिस्टम के शुरू होने से फरियादियों में सरकारी सिस्टम के प्रति विश्वास बढ़ा है और उनमें उम्मीद बढ़ी है कि अब उन्हें भी न्याय मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा के जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्य के लिए पूर्ण हुई नामांकन प्रक्रिया, जिलाध्यक्ष के लिए 19 में 7 नामांकन हुए खारिज
जखनियां : कुड़िला में नाली की सुरक्षित जमीन पर खड़ंजा बनवाने से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम को सौंपा पत्रक >>