गाजीपुर : भाजपा के जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्य के लिए पूर्ण हुई नामांकन प्रक्रिया, जिलाध्यक्ष के लिए 19 में 7 नामांकन हुए खारिज
गाजीपुर। संगठन पर्व 2024 में भाजपा के छावनी लाइन स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश परिषद सदस्य पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान बतौर चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने प्रेक्षक अश्विनी त्यागी की उपस्थिति में बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 19 लोगों ने नामांकन पत्र भरकर जमा किया है। जिसमें जांच के बाद सिर्फ 12 नामांकन पत्र ही वैध पाए गए, शेष 7 नामांकन पत्र में खामियां होने से उन्हें रद कर दिया गया। साथ ही प्रदेश परिषद सदस्य पद के लिए कुल 14 लोगों ने नामांकन किया है। नामांकन के दौरान पूरे दिन जिला कार्यालय पर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही।