सादात : सर्राफा व्यवसायी के यहां आभूषण का ऑर्डर पहुंचाने जा रहे जेवरों के थोक व्यवसायी को तमंचा सटाकर 2 लाख के जेवरों की लूट





सादात। थानाक्षेत्र के डढ़वल में बुधवार की देरशाम बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा सटाकर पड़ोसी जिले आजमगढ़ निवासी थोक के सर्राफा व्यवसायी से दो लाख रूपए से अधिक कीमत के आभूषणों को लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। आजमगढ़ के देवगांव निवासी सत्यम सेठ पुत्र चंद्रशेखर सेठ ने तहरीर देते हुए बताया कि वो बाइक से आभूषण आदि लेकर सादात कस्बे में जा रहा था। तभी रास्ते में डढ़वल गांव के पास बुधवार की शाम करीब सवा छह बजे दो बाइक सवार बदमाश आए और तमंचा दिखाकर रोक लिया। इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर मेले बैग में रखे करीब 40 ग्राम वजन के सोने के एक लॉकेट समेत कुल 25 ग्राम वजन की सोने की 14 नथिया, 20 जोड़ी कुंडा व 25 बुन्दे लूटकर अंधेरे में गायब हो गए। बताया कि लूटे गए जेवरों की कीमत 2 लाख रूपए से अधिक है। इधर पीड़ित ने किसी तरह से सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पीड़ित ने बताया कि वो वाराणसी के चौक स्थित रेशम कटरा में सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान चलाता है और आज वो सादात के वार्ड पांच निवासी संतोष सेठ पुत्र मानिकचंद सेठ के यहां आभूषण का आर्डर पहुंचाने जा रहा था, तभी ये घटना हुई। बहरहाल, थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुंबई में रामलीला के सफल मंचन पर एडीजी जोन ने काशी रंगमंच कला परिषद के अध्यक्ष का गुलदस्ता देकर किया स्वागत
गाजीपुर : भाजपा के जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद सदस्य के लिए पूर्ण हुई नामांकन प्रक्रिया, जिलाध्यक्ष के लिए 19 में 7 नामांकन हुए खारिज >>