सैदपुर : 414 बूथों पर मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन, तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने भी जाकर कराया प्रकाशन
सैदपुर। तहसील क्षेत्र के सभी बूथों पर मंगलवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। यह प्रकाशन निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संपन्न होने के बाद किया गया। इसके तहत निर्वाचक नामावली, फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन विधानसभा क्षेत्र के सभी 414 मतदाता बूथों पर किया गया। वहीं क्षेत्र के 10 मतदान बूथों पर तहसीलदार देवेंद्र यादव और नायब तहसीलदार विजयकान्त पाण्डेय ने खुद जाकर वहां मौजूद बीएलओ को मतदाता सूची सौंपी और उनका प्रकाशन कराया। इस दौरान तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र 281 से 284 पर तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बीएलओ को मतदाता सूची देकर प्रकाशित कराया। इस दौरान उन्होंने विशेष अभियान में अधिक से अधिक नए मतदाताओं व महिला मतदाताओं को सूची से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर लेखपाल राहुल मौर्या, बीएलओ कमलेश आदि रहे।