खानपुर : अनौनी में चोरी करने वाले दो अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने भुजहुआ चौकी क्षेत्र के अनौनी से बीते कुछ दिनों पूर्व चोरी करने वाले दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी के समान के साथ अनौनी पुल से गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज महेंद्र तिवारी ने सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह अनौनी पुल पर छापेमारी की और वहां खड़े 2 संदिग्धों को धर दबोचा और उन्हें लेकर थाने आए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मंटू राजभर पुत्र मनोज राजभर निवासी बरवां, मेहनाजपुर, आजमगढ़ व कुमार चंद्र पुत्र रामजन्म निवासी जियापुर, मेहनाजपुर बताया। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ही बीते दिनों अनौनी में चोरी की थी। उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया टुल्लू पंप, मोबाइल आदि सामान भी बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में कां. धीरेंद्र और चंद्रजीत रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 414 बूथों पर मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन, तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने भी जाकर कराया प्रकाशन
सैदपुर : 7 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ होने पर पूरे नगर में निकाली गई कलश यात्रा, पहले दिन श्रीराम के जीवन पर हुई कथा >>