नंदगंज में बंसफोर बस्ती में अब तक प्रशासन नहीं जलवा सका एक अलाव, भीषण ठंड व गलन में ठिठुर रहे गरीब





गाज़ीपुर। क्षेत्र के नंदगंज बाजार में पश्चिम रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मुहल्ले में झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे बंसफोरों को भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था न होने से उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए न तो सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही ठंड से बचाने के लिए किसी तरह की सरकारी सुविधाएं ही दी जा रही है। बता दें कि बंसफोर लोग पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के पास बस्ती में रहते हैं और वहीं पर बांस के सामान बनाकर अपनी जीविका चलाते हैं। लेकिन इस भीषण ठंड और ग़लन में प्रशासन की ओर से अभी तक वहां किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिससे लोग परेशान हैं। बाजार के पश्चिम मुहल्ले के लोग किसी तरह लकड़ी का जुगाड़ करके वहां अलाव जलावा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि वो इस भीषण ठंड से गरीबों को बचाने के लिए यहां पर अलाव की व्यवस्था कराएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग ने सैकड़ों वाहनों पर लगाया रिफ्लेक्टर टेप, किया जागरूक
जखनियां : लेखपाल के निलंबन की एसडीएम ने की संस्तुति, आईजीआरएस फीडिंग में की थी गंभीर लापरवाही, मचा हड़कंप >>