गाजीपुर : शिक्षिका के निर्देशन में कंपोजिट स्कूल की प्रतिभावान सुनैना ने पूरे देश में रोशन किया जिले का नाम, मुख्यमंत्री से मिला बाल वैज्ञानिक का दर्जा





गाजीपुर। बीते 3 से 6 जनवरी तक मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित रविंद्र भवन में हुए 31वें नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में गाजीपुर की बेटी ने पूरे जिले सहित पूर्वांचल का नाम देश भर में रोशन किया है। साइंस कांग्रेस में भारत के सभी राज्यों से कुल 21 व 10 अंतरराष्ट्रीय एशियन बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपने विज्ञान शोध व नवाचार मॉडलों को प्रस्तुत किया। इस साइंस कांग्रेस में पूर्वी उत्तर प्रदेश से कुल 21 बाल वैज्ञानिक पहुंचे थे। वो पहले जिला स्तर पर चुने गए और फिर राज्य स्तर पर चुने जाने के बाद यहां राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इन्हीं बच्चों में गाजीपुर के डिलियां स्थित कंपोजिट स्कूल की छात्रा सुनैना भी पहुंची थी। उसने अपनी गाइड टीचर डॉ. ऋतु श्रीवास्तव के निर्देशन में बेहतरीन प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जिसकी सभी ने जमकर सराहना की। इसके बाद उसे मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सुनैना व उसकी शिशिक्षक डॉ ऋतु श्रीवास्तव ने पूरे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जिसके लिए सभी उन्हें फोन कर बधाईयां दे रहे हैं। इस बाबत मैप कास्ट के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी ने कहा कि यह आयोजन बाल वैज्ञानिकों के लिए एक अद्भुत मंच है, जहां उनकी कल्पनाशीलता और नवाचारों को नई दिशा मिलती है। मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी ने कहा कि विज्ञान केवल तकनीकी विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहरों का भी हिस्सा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पृथ्वी, विज्ञान व तकनीकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और एनसीटीसी एवं सेल डीएसटी प्रमुख डॉ रश्मि शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे इन बच्चों को चैंपियन कहते हुए बधाई दी और उन सभी को होनहार बाल वैज्ञानिकों का दर्जा दिया। सुनैना व ऋतु की इस उपलब्धि के बाद पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : 11 से 25 जनवरी तक भाजपा चलाएगी संविधान गौरव अभियान, विशेष रूप से छात्रों को संविधान के बाबत करेंगे जागरूक
जखनियां : कड़ाके की ठंड व गलन का दिखा असर, लोग घरों में दुबके, रात से ही चल रही तेज हवाओं ने किया कोढ़ में खाज का काम >>