गाजीपुर : सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग ने सैकड़ों वाहनों पर लगाया रिफ्लेक्टर टेप, किया जागरूक





गाजीपुर। जिले में फिर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। 1 से 31 जनवरी तक चलने वाले सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग ने मंगलवार को शहर के कई स्थानों सहित जंगीपुर मंडी में यातायात पुलिस व मंडी समिति के सहयोग से रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। विभाग ने सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटो रिक्शा, टेम्पो आदि सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस मौके पर एआरटीओ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, यात्री व मालकर अधिकारी, लवकुमार सिंह, यातायात निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, मंडी समिति के सचिव राजेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : दुकानदार ने सब्जी नहीं दी उधार तो बदमाशों ने मारपीट कर इज्जत कर दिया तार-तार, पुलिस ने दो को दबोचा
नंदगंज में बंसफोर बस्ती में अब तक प्रशासन नहीं जलवा सका एक अलाव, भीषण ठंड व गलन में ठिठुर रहे गरीब >>